BREAKING

Jaunpur News: आत्मनिर्भर राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है हमारा देश : राज्यमंत्री

पुलिस लाइन में राज्यमंत्री ने किया ध्वजारोहण

सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। पुलिस लाइन में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय तिरंगा को सलामी दी। इस दौरान उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों, जवानों को सम्मानित भी किया। राज्यमंत्री ने समस्त जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है लंबे अंतराल के संघर्ष तथा वीर शहीदों के बलिदान के पश्चात हमें यह आजादी मिली है। 

स्वतंत्रता दिलाने के लिए महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में जिन वीर सपूतों ने आजादी की लड़ाई लड़ी तथा देश को आजाद कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उन सभी वीर सपूतों को नमन करता हूं। आज हमें गर्व की अनुभूति हो रही है कि आज हमारा देश विकसित तथा आत्मनिर्भर राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है तथा वैश्विक मंचों पर देश की एक अलग पहचान बनी है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: रोडवेज की चपेट में आने से अपाचे सवार की मौत, साथी घायल

पुलिस लाइन के बहुउद्देशीय हाल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का राज्यमंत्री, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ सहित अन्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया जिसमें कुसुमलता सोनकर, राहुल पाठक, दीपक देव पाठक, प्रद्युम्न एंड टीम, विवेक मिश्रा वरदान सहित अन्य कलाकारों ने मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। संचालन सलमान शेख ने किया, जिन्हें राज्यमंत्री ने अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित अन्य उपस्थित रहे। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट स्थित विकास भवन, समस्त तहसीलों, विकास खण्डों, नगर पंचायतों, ब्लॉकों में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।




जिला विद्यालय निरीक्षक, जौनपुर के राकेश कुमार की तरफ से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें