Jaunpur News: तालाब में मिला युवक का शव
नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के लहंगपुर गांव में शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे गांव के ही पोखरे में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते हैं कि सचिन सिंह उर्फ बुच्ची उम्र 24 वर्ष पुत्र मनीष सिंह निवासी लहंगपुर अपने घर से बुधवार की सुबह से अपने मित्रों के साथ गायब थे। परिजनों ने सचिन की खोजबीन किया लेकिन कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने गुरुवार के दिन स्थानीय थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दिया लेकिन शुक्रवार के दिन सुबह गांव के ही तालाब में शव पाए जाने से हड़कम्प मच गया। वहीं परिजनों का आरोप है कि मृतक को गांव के कुछ लोगों अपने साथ ले गए और हत्या करके तालाब में फेंक दिये। परिजनों ने घटना की लिखित सूचना स्थानीय थाने पर दे दिया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना की खबर लगते ही गांव में शोक की लहर व्याप्त हो गई।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: आत्मनिर्भर राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है हमारा देश : राज्यमंत्री
![]() |
| विज्ञापन |
