Jaunpur News: जनपद में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर में बच्चों ने बनाई रंगोली
कलेक्ट्रेट परिसर में हुआ ध्वजारोहण
पंचप्रण की दिलाई गई शपथ
नया सवेरा नेटवर्क
जिलाधिकारी ने देश की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों, वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि लंबे समय तक पराधीनता के पश्चात हमें आजादी मिली। परतंत्रता की बेड़ियों को तोड़ने की लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को आज के दिन हम नमन करते हैं। स्वतंत्रता दिवस हमारे राष्ट्रीय कर्तव्यों की याद दिलाने का दिन है। आज़ादी हमें अनेक बलिदानों और संघर्षों के बाद मिली है, उन्होंने कहा कि इसे बनाए रखना तथा देश को आगे बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की प्रगति तभी संभव है जब हम ईमानदारी, निष्ठा और एकजुटता के साथ कार्य करें। हमें सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के सिद्धांत के साथ कार्य करना है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: एसएस पब्लिक स्कूल में हर्षाेउल्लास के साथ मनाया गया 79वां स्वतन्त्रता दिवस समारोह
जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए हर घर तिरंगा के सफल आयोजन पर सभी को बधाई दी तथा 13 अगस्त 2025 को पुलिस लाइन से शाही किले तक निकाली गई भव्य और ऐतिहासिक तिरंगा रैली के द्वारा रिकॉर्ड बनाए जाने पर सभी जनपद वासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
