Jaunpur News: कर्बला के 72 शहीदों को मजलिस में किया गया याद, मौलाना सैय्यद कल्बे रुशैद सैद रिजवी ने नौहा मातम ताजियत किया पेश
विवेक गुप्ता @ नया सवेरा
शाहगंज, जौनपुर। शाहगंज नगर के रौजा पंजा शरिफ दरगाह मौला अली शाहपंजा मजार पर मजलीस एवं शब्बेदारी नौहा मातम ताजियत पेश करते हुए मजलीस को खिताब फरमाया। अली जनाब मौलाना सैय्यद कल्बे रुशैद सैद रिजवी साहब और मौलाना मासूम रजा कैफी इमामे जुमां भादी और अंजुमन ने नौहा मातम पेश किया। मजलिस को खिताब फरमाते हुए अली जनाब मौलाना सैय्यद कल्बे रुशैद रिजवी साहब ने जब कर्बला के 72 शहीदों को याद किया तो सभी के आंखे नम हो गई। मजलिस के बाद ताबूत व अलम की जियारत कराई गई।
मीडिया से बातचीत करते हुए मौलाना सैय्यद कल्बे रुशैद सैद रिजवी ने कहा कि इरान व इजरायल की जंग को लेकर एक संदेश दिया। और भारत पाकिस्तान के बीच हुए जंग व सर्जिकल स्ट्राइक पर कहा कि हमें अपने भारत देश के वीर सपूतों पर गर्व है पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया। कश्मीर में जाति पूछं कर आतंकवादी हमले के सवाल पर कहा कि हम इस आतंकवादी हमले का विरोध करते हैं जाति पूछं कर जिस तरह से हमारे देश के नागरिकों पर हमला किया गया वह गलत है हम आतंक के खिलाफ हैं। इस मौके पर नेहाल असगर, मास्टर जफर, इकबाल मेहंदी, इस्तियाक हुसैन, हुसैन अब्बास, दानिश रिजवी, हाशिम अली, नय्यर रिजवी, सुलेमान अब्बास,जफर अब्बास, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | भारत के जन-गण-मन की एकता, अखंडता एवं गौरव के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगा' के अभिकल्पक पिंगली वेंकैया जी की जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि-पुष्पेन्द्र सिंह
![]() |
विज्ञापन |