भारत के जन-गण-मन की एकता, अखंडता एवं गौरव के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगा' के अभिकल्पक पिंगली वेंकैया जी की जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि-पुष्पेन्द्र सिंह

हमारे महान राष्ट्र की एकता व अखंडता के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगा' के अभिकल्पक, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं कृषि वैज्ञानिक पिंगलि वेंकय्या जी की जन्म-जयंती पर उनका पुण्य स्मरण एवं भावपूर्ण नमन।

देश की अखंडता और स्वाभिमान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के रचनाकार श्रद्धेय पिंगली वेंकैया जी ने देशभक्ति के रंगों से राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया।

आदरणीय पिंगली वेंकैया जी द्वारा अभिकल्पित तिरंगा आज भारत के गौरव, अखंडता व शक्ति का परिचायक है। इस तिरंगे ने समूचे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोया है जिसकी आन-बान और शान को बढ़ाने के लिए देशवासी निरंतर कटिबद्ध रहते हैं।

राष्ट्रसेवा के महायज्ञ में अपना विशिष्ट योगदान देने वाले ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी की जयंती पर उनका पुण्य स्मरण एवं शत-शत नमन।

श्रद्धानवत्🙏पुष्पेन्द्र सिंह

(जनसेवक-मछलीशहर,जौनपुर)

#PingaliVenkaiah 🇮🇳



नया सबेरा का चैनल JOIN करें