Jaunpur News: विद्युत कर्मचारी असगर मेहदी को मातृशोक

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। यूपीपीसीएल जिला मुख्यालय पर तैनात एसी के ओएसडी असगर मेहदी की मां शाहजहा बेगम (80) की आयु में बीती रात में निधन हो गया। सोमवार की सुबह पुरानी बाजार के इस्लाम चौक के पास दफनाया गया। इस मौके पर विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों व अंजुमनों के साथ-साथ जिले के संभ्रान्त नागरिक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: घायल दुकानदार की ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान मौत

प्रशस्य जेम्स, मिश्रा काम्प्लेक्स की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें