Jaunpur News: नगर पंचायत कार्यालय गौराबादशाहपुर पर सभासदों ने किया प्रदर्शन

नया सवेरा नेटवर्क

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में हो रहे कार्यों में लापरवाही को लेकर सभासदों ने नगर पंचायत के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन पर विरोध जताया। सभासदों ने अधिशासी अधिकारी को पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। सभासदों का आरोप है कि नगर पंचायत में सभासद कोई प्रार्थना पत्र देते हैं तो उसको अनसुना कर दिया जाता है तथा आउटसोर्सिंग कर्मचारी लोगों का कार्य नहीं कर रहे हैं। सभासद जो प्रस्ताव देते हैं उसका टेंडर ही नहीं कराया जा रहा है। जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र कार्यालय में घोर लापरवाही की जा रही है। जांच के नाम पर महीनों लगाए जा रहे हैं। प्रदर्शन करने वालों में सलामुद्दीन, जितेंद्र, मनोज यादव, मनीष कुमार, अतीक अहमद, सतीश कुमार सन्नी, अमन कुमार आदि सभासद शामिल रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: विद्युत कर्मचारी असगर मेहदी को मातृशोक

वरिष्ठ पत्रकार हैदराबाद अजय शुक्ल की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें