Jaunpur News: घायल दुकानदार की ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान मौत

सिहौली चौराहे पर बाइक की टक्कर से हुए थे घायल

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के सिहौली बाजार में बाइक की टक्कर से घायल दुकानदार की वाराणसी के ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान सोमवार की सुबह करीब 10 बजे मौत हो गई। उधर पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मौत की खबर लगते परिजनों में कोहराम मच गया। बताते हैं कि सरौनी पूरबपट्टी केराकत के निवासी 52 वर्षीय रामदुलार यादव शुक्रवार की रात में बाजार से दुकान बंद कर 8 बजे घर के लिए निकले थे। जैसे ही वह जौनपुर-केराकत मार्ग के सिहौली चौराहे के पास पहुंचे थे। इस दौरान लापरवाही से आ रही बाइक चालक ने विपरीत दिशा में आकर टक्कर मार दी और टक्कर मारने के बाद बाइक सवार बाइक लेकर फरार हो गया। उधर धक्का लगने से रामदुलार साइकिल समेत सड़क पर गिर पड़े। गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना लगने पर परिजनों ने आननफानन में जिला अस्पताल उपचार के लिए ले गए। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी के ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा था, जहां घायल रामदुलार की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई है। रामदुलार का अंतिम संस्कार कर दिया गया।


श्री कृष्णा न्यूरो मानसिक रोग चिकित्सालय के डा. हरिनाथ यादव की तरफ से  रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें