Jaunpur News: शास्त्री पुल से गोमती नदी में नशेड़ी व्यक्ति ने लगाई छलांग
मिठाई लाल सोनकर / नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शहर को किसी की नजर लग गई है। आए दिन कोई न कोई अशुभ समाचार सामने आ रहा है। शनिवार की दोपहर लगभग 3 बजे नशे में आदी एक व्यक्ति ने शास्त्री पुल से गोमती नदी में छलांग लगा दी। हालांकि गोमती नदी में नौका लेकर मछली पकड़ रहे मछुआरों की नजर गोमती कूदे व्यक्ति पर पड़ी तो तेजी से नौका दौड़ाकर व्यक्ति को जीवित ही पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम 45 वर्षीय नीलू भारती निवासी सेवईनाला थाना जफराबाद बताया। मछुआरा राजा निषाद, भोलू निषाद, कल्लू निषाद, जय कुमार, इंद्रजीत की वजह से नीलू भारती की जान बच गई। इस हादसे के बाद पुल के ऊपर और नीचे लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस नीलू को लेकर सिपाह पुलिस चौकी चली गई।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: कंपोजिट विद्यालय धर्मापुर में बारिश के चलते घुटने तक भरा पानी, साहब बोले - जब तक पानी निकल न जाए, छात्रहित में विद्यालय बंद रखें
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
Tags:
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news