Jaunpur News: कंपोजिट विद्यालय धर्मापुर में बारिश के चलते घुटने तक भरा पानी, साहब बोले - जब तक पानी निकल न जाए, छात्रहित में विद्यालय बंद रखें

प्रधानाध्यापक समेत शिक्षक परेशान, बारिश के चलते हो रही भारी नुकसान

keep-school-closed-interest-students-water-drained

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। शहर से सटे धर्मापुर कम्पोजिट विद्यालय में शनिवार की सुबह से हो रही भारी बारिश के चलते विद्यालय में घुटने भर पानी भर गया है। पानी भरने से काफी नुकसान हो रहा है। कम्प्यूटर कक्ष से लेकर सामान्य कक्ष तक हर कक्षाओं में घुटने जितना पानी भर गया है। मजे की बात तो यह है कि पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है और यह कोई नई बात भी नहीं है। शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे जानकारी देते हुए प्रधानाध्यापक अर्चना रानी ने बताया कि बारिश के चलते स्कूल में पानी भर जाने से तालाब जैसी स्थिति हो गई है। हालांकि बीएसए जौनपुर ने बारिश के चलते शुक्रवार को स्कूलों में अवकाश किया है लेकिन हम शिक्षकों के साथ स्कूल पहुंचे तो हर बार की तरह इस बार भी बारिश का पानी घुटने जितना स्कूल परिसर में और सभी कक्षाओं में भर गया है, जिससे काफी नुकसान हो रहा है। जिला प्रशासन को कई बार इस संबंध में शिकायत की गई है लेकिन समस्या जस की तस है।


keep-school-closed-interest-students-water-drained

जिला प्रशासन कान में तेल डालकर सो रहा है, जब कहीं कोई घटना होगी तो छोटे से बड़े अधिकारी, जनप्रतिनिधि ऐसा चक्कर काटेंगे कि मानो इनके जैसा हितैषी कहीं है ही नहीं लेकिन समय से पहले कोई व्यवस्था नहीं की जा सकती, उसके पहले सोते रहेंगे। विद्यालय परिवार ने शीघ्र अतिशीघ्र समस्या का समाधान करने की मांग की है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यह तो हर बारिश का हाल है। 

keep-school-closed-interest-students-water-drained

गरीबों की सुनने वाला कोई नहीं है। हमारे बच्चे चाहे उसमें डूबकर जाए, चाहे उन्हें कुछ हो जाए, न कोई देखने वाला है और न ही कोई सुनने वाला। इस संबंध में जब बीएसए जौनपुर डॉ. गोरखनाथ पटेल से शिकायत की गई तो उन्होंने कहा कि जब तक पानी निकल न जाए, छात्रहित में विद्यालय बंद रखें।

यह भी पढ़ें | Ghazipur News: डर कर नौका पार नहीं होती, लड़ने वालों की कभी हार नहीं होती: मुकेश



JAUNPUR FITNESS GYM Grand Opening 🇮🇳 🇮🇳🇮🇳 & 𝐈𝐧𝐝𝐞𝐩𝐞𝐧𝐝𝐞𝐧𝐜𝐞 𝐃𝐚𝐲 𝐎𝐟𝐟𝐞𝐫 1 Monthly Fees :- 2000 ₹1,600 3 Monthly Fees :- 5000 ₹3,900 6 Monthly Fees :- 10,000 ₹7,200 12 Monthly Fees:- 18,000 ₹12,000 Zumba & Dance Class Fees:- 1,500 Offer Fees ₹1,200  📍UTSAV MOTEL WAJIDPUR TIRAHA JAUNPUR ☎️*+91-9119844009, 9580485070*
विज्ञापन

Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन

 



नया सबेरा का चैनल JOIN करें