Jaunpur News: 18 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद मिली किशोर की शव

नया सवेरा नेटवर्क

रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। बुधवार शाम को नहाने के दौरान बसूही नदी में डूबे किशोर मोहम्मद मुजम्मिल का 18 घंटे बाद किशोर का घटनास्थल नदी से 1 किलोमीटर दूर आशापुर पुल के आगे शव मिला। प्राप्त जानकारी ग्रामीणों के अनुसार बुधवार शाम लगभग 4 बजे के बाद मुजम्मिल अपने दो दोस्तों अयान और साहिल के साथ हनुमानगढ़ कुटी के पास स्थित बसूही नदी में नहाने गया था। नदी में छलांग लगाने के बाद जब वह 10 मिनट तक बाहर नहीं निकला तो उसके दोस्तों ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया।

सूचना मिलते ही ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे और खोजबीन शुरू किये। घटना की जानकारी गोपालापुर चौकी प्रभारी महंगू यादव और रामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक को दी गई। मड़ियाहूं सीओ गिरेन्द्र सिंह, फायर ब्रिगेड और राजस्व विभाग के कानूनगो कुंज विहारी सिंह भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। रात करीब 9 बजे तक दर्जनों ग्रामीण और गोताखोर जाल लेकर खोजबीन करते रहे। अंधेरा अधिक होने और नदी के तेज बहाव के कारण कुछ पता नहीं चल पाया। रात तक सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर मौजूद रहे।

गोताखोर जाल लेकर खोजबीन करते रहे। अंधेरा अधिक होने और नदी के तेज बहाव के कारण कुछ पता नहीं चल पाया। रात तक सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर मौजूद रहे। गुरुवार सुबह 6:30 बजे जौनपुर के जोगीयापुर से आए गोताखोर सुरेंद्र, रमेश, मनिषा, उमा, प्रकाश और बिरजू घटनास्थल पर पहुंचे। गोताखोरों की दो अलग-अलग टीमें नदी में खोजबीन में जुटी रहीं।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: डीएम ने विद्यालय परिवार संग की बैठक

मौके पर रामपुर थाना प्रभारी, गोपालपुर चौकी प्रभारी, मड़ियाहूं तहसीलदार राकेश कुमार, नायब तहसीलदार संदीप सिंह और राजस्व विभाग के कानून गो रमेश अपनी टीमों के साथ मौजूद रहे। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची।

बताया गया कि हनुमानगढ़ कुटी से बसूही नदी घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर आशापुर नदी पुलिया के आगे आज सुबह लगभग 10 बजकर 40 मीनट पर कड़ी मेहनत के बाद गोताखोरों ने पुल के आगे शव को गोताखोरों ने बरामद किया। भारी संख्या में पुलिस फोर्स मृतक के घर तैनात सैकड़ों लोग उपस्थित परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुटी।

9thAnniversary: पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं




नया सबेरा का चैनल JOIN करें