Jaunpur News: डीएम ने विद्यालय परिवार संग की बैठक
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल आयोजन के सन्दर्भ में माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्यों के साथ बैठक की गयी। इस मौके पर उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 2 से 15 तक तीन चरणों में “हर घर तिरंगा” अभियान चलाया जा रहा है जिसमें विद्यालयों के स्तर पर रंगोली प्रतियोगिता, रक्षाबन्धन, दीवालों पर पेन्टिग और तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह हम सबका दायित्व है कि बलिदनियों, स्वतंत्रता सेनानियों के को नमन किया जाय। भारत के नागरिक होने के कारण राष्ट्र और स्वतन्त्रता सेनानियों के लिए समर्पण, सम्मान और सेवदना की भावना होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बीएलओ ड्यूटी के विरोध में शिक्षकों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा
आपरेशन सिन्दुर के दृष्टिगत यह कार्यक्रम बेहद खास है। उन्होंने कहा कि सभी अध्ययनरत बच्चों के घरो में तिरंगा लहराया जाएगा। जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्राधानचार्यो, शिक्षकों, छात्रों, उद्यामियों और आम जनमानस से अपील किया कि अपने घरों पर तिरंगा अवश्य लगायें।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल सहित कई प्राचार्यों ने देश भक्ति गीत गाया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।