Jaunpur News: पहले कार्यक्रम में पौधरोपण करके दूसरे में लगाया ट्री गार्ड
केमिस्ट एण्ड फार्मेसी वेलफेयर एसोसिएशन के कार्य को डीआई ने सराहा
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। केमिस्ट एण्ड फार्मेसी वेलफेयर एसोसिएशन ने गुरुवार को जिला औषधि निरीक्षक कार्यालय परिसर में पूर्व में किए गए कार्यक्रम "एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम अंतर्गत वृक्षारोपण उपरांत लगाये गये वृक्षों की सुरक्षा हेतु वृक्षों में ट्री गार्ड लगाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला औषधि निरीक्षक रजत पाण्डेय रहे। परिसर में एकत्र संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने लगाए गए फलदार एवं छायादार पेड़ की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाये।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: 18 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद मिली किशोर की शव
इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला औषधि निरीक्षक ने संगठन द्वारा लगाए गए ट्री गार्ड की सराहना करते हुये कहा कि पेड़ लगाने से ज्यादा उसकी सुरक्षा महत्वपूर्ण है। औषधि व्यवसायियों से कहा कि उन्हें यह अभियान निरंतर जारी रखना चाहिए। अपने घर, बाहर जहां भी स्थान हो, वहां छायादार-फलदार और औषधीय गुण वाले पौधे लगाना चाहिए। साथ में उसकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाना और महत्वपूर्ण है।
इसी क्रम में संगठन के अध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि संगठन द्वारा पूरे जनपद में एक साल में 1000 वृक्ष ट्री गार्ड के साथ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री राजेंद्र निगम ने किया। इस अवसर पर संयोजक दिलीप जायसवाल, धर्मेंद्र गुप्ता, ओम प्रकाश मौर्या, सुधांशु गुप्ता, दिनेश मौर्या, सुनील श्रीवास्तव, संतोष अग्रहरि, संतोष मौर्या सहित तमाम लोग मौजूद रहे।