Jaunpur News: दहेज उत्पीड़न एवं मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज

नया सवेरा नेटवर्क

सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में विवाहित महिलाओं ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और गाली-गलौज के आरोप लगाये हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। जानकारी के अनुसार पट्टीनरेंद्रपुर निवासिनी शिखा गुप्ता ने अपने पति रविंद्र गुप्ता, सास रूबी, देवर जितेंद्र और ससुर नन्हकू गुप्ता के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और गाली-गलौज के आरोप लगाए हैं। शिखा ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

दूसरा मामला इसी थाना क्षेत्र के भेला गांव का है जहां श्रद्धा तिवारी ने अपने पति सिद्धार्थ पांडेय, ननद ऋचा पांडेय, सास सावित्री पांडेय और ससुर सुनील पांडेय के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। श्रद्धा ने अलीगंज लखनऊ स्थित अपने ससुराल में उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि दोनों मामलों में मिली तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला आयोजित


9thAnniversary: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष राहुल सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं 



नया सबेरा का चैनल JOIN करें