Jaunpur News: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण को लेकर डीएम ने की बैठक
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण-2025 हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समस्त राजनैतिक दलों, समस्त उपजिलाधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पं.) एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी/समन्वयक अधिकारी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस मौके पर उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण का कार्य 19 अगस्त से 29 सितम्बर तक किया जाएगा। इस दौरान 1 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी अर्ह व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किए जायेंगे। बीएलओ द्वारा गणना कार्ड 2 प्रतियों में तैयार किया जाएगा जिसमें पहली प्रति कार्यालय प्रति होगी तथा दूसरी प्रति बीएलओ अपने पास रखेंगे।
गणना कार्ड में प्रविष्टियॉ दर्ज करने के उपरान्त आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र 16, 17 एवं 18 पर बीएलओ द्वारा क्रमशः परिवर्धन सूची, संशोधन सूची एवं विलोपन सूची तीन प्रतियों में तैयार की जाएगी। मतदाता सूची में डेटा फीडिंग का कार्य जनपद स्तर पर कराया जाएगा। मतदाता सूची में नाम बढ़ाये जाने, संशोधन किये जाने एवं विलोपन किए जाने हेतु आयोग की वेबसाइट पर 19 अगस्त से 22 सितम्बर तक ऑनलाईन आवेदन किया जा सकेगा। अनन्तिम मतदाता सूची का आलेख प्रकाशन 5 दिसम्बर को किया जाएगा। 6 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक आलेख के रूप में प्रकाशित अनन्तिम मतदाता सूची का निरीक्षण किया जा सकेगा। 6 से 12 दिसम्बर तक दावें/आपत्तियॉ प्राप्त की जायेंगी। दावें/आपत्तियां 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी निर्वाचकों के भी स्वीकार किये जायेंगे। दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 13 से 19 दिसम्बर तक किया जाएगा। दावे एवं आपत्तियों हेतु आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र 2- नाम सम्मिलित किये जाने के लिए दावा/आवेदन पत्र। प्रपत्र-3- किसी प्रविष्टि के विवरण में संशोधन हेतु आवेदन पत्र। प्रपत्र-4-सम्मिलित नाम पर आपत्ति किया जायेगा। निर्वाचक नामावलियों का जन सामान्य के लिए अन्तिम प्रकाशन 15 जनवरी 2026 को किया जाएगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी मछलीशहर सौरभ कुमार, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला आयोजित