Jaunpur News: एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला आयोजित
विगत 5 माह से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में शीर्ष पर है जौनपुर
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना प्रारम्भ की गयी है जिसके अन्तर्गत युवाओं को स्वरोजगार हेतु रू० 5.00 लाख ऋण बिना ब्याज, बिना गारन्टी के बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है। उक्त योजना के अन्तर्गत जनपद को वर्ष 2025-26 हेतु 2200 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन जिलाधिकारी डा० दिनेश चंद्र ने किया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कार्यशाला में उपस्थित सभी उद्यमियों को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उपस्थित सभी जिला समन्वयकों को योजना में रूचि लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने हेतु प्रोत्साहित किया। जनपद इस योजना में विगत 5 माह से प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करने पर जिलास्तरीय टीम एवं बैंकर्स के साथ जनपद के युवाओं की सहभागिता पर बधाई दी। साथ ही युवाओं से आह्वान किया गया कि योजना का लाभ उठायें एवं रोजगार मांगने वाले नहीं, बल्कि रोजगार प्रदान करने वाले बने एवं मुख्यमंत्री जी के प्रदेश को 1 ट्रिलियन इकोनामी बनाने के सपने को साकार करने में सहयोग प्रदान करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यशाला में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को योजना की विशिष्टता बताते हुए उपस्थित सभी बैंक समन्वयकों को आवेदन पत्रों को निस्तारित करने हेतु प्रोत्साहित किया। सी0एम0 युवा मिशन कार्यालय लखनऊ से आयी तकनीकी टीम द्वारा योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए तकनीकी पहलुओं जैसे प्रोजेक्ट तैयार करना, कोटेशन प्राप्त करना, मशीनों के सप्लायर के विषय में बिजनेश आन व्हील, क्लाउड किचन फ्रेंचाईजी सेवा इत्यादि। आवेदन करने में आ रही कठिनाइयों का निराकरण करने की जानकारी भी दी गयी। कार्यशाला में आये प्रतिभागियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का समाधान, समाधान समिति के सदस्यों एवं कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र ने किया।
कार्यशाला में उपायुक्त उद्योग संदीप कुमार ने युवाओं को अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया तथा सभी बैंक समन्वयको को प्रेषित आवेदन-पत्रों को यथाशीघ्र एवं गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने हेतु आह्वान किया। जनपद को वर्तमान वित्तीय वर्ष में 2200 लक्ष्य के सापेक्ष कुल 1414 आवेदन पत्रों पर ऋण वितरण की कार्यवाही बैंको द्वारा की गयी है। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबन्धक उद्योग जय प्रकाश ने किया। कार्यशाला में प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई मनीष पाल, प्रतिनिधि अग्रणी जिला प्रबन्धक, यूनियन बैंक आफ इण्डिया, समस्त जिला समन्वयक बैंक, प्रतिनिधि प्राधानाचार्य राजकीय पालिटेक्निक के छात्र/छात्राओं, आरसेटी, कौशल विकास मिशन के बड़ी संख्या में युवाओं ने प्रतिभाग किया। लखनऊ से आये समाधान समिति के विशेषज्ञ रनवीर सिंह, सौरभ शुक्ला एवं जय तिवारी ने प्रस्तुतिकरण किया। कार्यशाला में सहायक प्रबन्धक उद्योग राम नवल चौहान, सहायक प्रबन्धक उद्योग रणजीत वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: खरीफ कृषक स्तरीय गोष्ठी का आयोजन