Jaunpur News: पहली बारिश में धंसी बस अड्डे की इंटरलॉकिंग, टूटी बाउंड्रीवाल
नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। कस्बे के सरोखनपुर स्थित नवनिर्मित रोडवेज बस अड्डे की गुणवत्ता की पहली ही बारिश में ही कलई खुल गई। गुरुवार रात हुई मूसलाधार बारिश में इंटरलॉकिंग फर्श धंस गयी और परिसर के बीच बने तालाब की चारदीवारी का बड़ा हिस्सा टूटकर लटक गया। 5 करोड़ 54 लाख 60 हजार रुपये की लागत से निर्मित इस बस अड्डा का बीते आठ दिसम्बर 2024 को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह द्वारा लोकार्पण किया गया था। उद्घाटन के सात माह बाद भी फिलहाल यहां से बसों का नियमित संचालन शुरू नहीं हो सका है, लेकिन बरसात ने निर्माण की गुणवत्ता की पोल खोल दी। परिसर में सबमर्सिबल पंप की फर्श भी धंस गई है। दक्षिण और पूर्व दिशा की पूरी दीवार टूटकर लटक गई है। चहरदीवारी के किनारे-किनारे कई जगह धंसान स्पष्ट दिख रहा है, जिससे बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह हालात निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की वजह से हुआ। सावधानी न बरतने पर यहां किसी भी समय वाहन धंसने की आशंका है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सर्वोत्तम सम्मान से सम्मानित किये गये सम्पादक श्रीनारायण
![]() |
विज्ञापन |