Jaunpur News: भूतपूर्व सैनिकों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन को किया सम्मानित
काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी महोत्सव के समापन पर प्रदर्शनी का आयोजन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में क्रान्ति के अद्वितीय अध्याय काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगाठ के शताब्दी महोत्सव के समापन कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह प्रिन्सू जिलाध्यक्ष भाजपा पुष्पराज सिंह, जिलाधिकारी डा दिनेश चन्द्र द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। सदस्य विधान परिषद ने काकोरी ट्रेन एक्शन की प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ किया। लखनऊ में आयोजित काकोरी महोत्सव के कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को देखा गया और मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुना गया। भूतपूर्व सैनिक कैप्टन अजीत पांडे, राजबहादुर पाल, केके सिंह, लालचन्द मौर्य, संतोष कुमार यादव, देवेन्द्र कुमार सिंह, पन्ना लाल, राम निरंजन सहित अन्य भूतपूर्व सैनिको और स्वतन्त्रता सेनानी के परिजनों और एनसीसी के अधिकारियों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सदस्य विधान परिषद श्री प्रिंसू ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन की घटना अंग्रेजो को चुनौती देने वाली घटना थी। इस घटना ने पूरे भारत को एक सूत्र में पिरो कर राष्ट्रवाद और स्वतन्त्रता के लिए सबको प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें |Jaunpur News: पहली बारिश में धंसी बस अड्डे की इंटरलॉकिंग, टूटी बाउंड्रीवाल
जिलाधिकारी ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन की घटना अंग्रेजों के लिए एक चुनौती थी। हमारे देश के वीरों ने अपने प्राणों को राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया। सीडीओ ने कहा कि आज का दिन उन वीरों को याद करने का दिन है जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। संचालन सलमान शेख ने किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल ने देश भक्ति गीत गाकर सबको राष्ट्रप्रेम से ओत प्रोत कर दिया। सीडीओ ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता के लिए शपथ दिलायी इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट इन्दनन्दन सिंह, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन सिंह, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित भूतपूर्व सैनिक एवं अन्य उपस्थित रहे।
डीएम, सीडीओ और पुलिस के जवानों को बांधी राखी
कलेक्ट्रेट परिसर में रक्षाबंधन के अवसर पर उप्र राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन के तत्वाधान में रक्षाबन्धन कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और छात्राओं ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और पुलिस के जवानों की कलाईयों में राखी बांधते हुए उनके दीर्घायु और स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान नवचयनित पुलिस के लगभग एक हजार जवानों के कलाइयों में राखी बांधी गई। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी।
|