Jaunpur News: बिजली विभाग की लापरवाही से उपभोक्ताओं में भड़का आक्रोश
उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड स्थित डीह असरफाबाद गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से दो ट्रांसफार्मर 3 महीने के अंदर खराब हो गये जिससे उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश है। एक ट्रांसफार्मर ढाई महीने से और दूसरा 24 दिन से खराब पड़ा है लेकिन विभाग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। उपभोक्ताओं ने ट्रांसफार्मर के पास प्रदर्शन कर नारेबाजी की और विभागीय लोगों पर अनदेखी का आरोप लगाया। सुरेंद्र कुमार गौतम के नेतृत्व में दर्जनों उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया।उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय जेई ने उन्हें नेताओं से फोन पर बात करने को कहकर मामले को अनदेखा किया। उपभोक्ताओं ने जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर बदलने और बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग किया।
उपभोक्ताओं ने चेतावनी दिया कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आगे भी प्रदर्शन जारी रखेंगे। बिजली विभाग को जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई करनी होगी और उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करना होगा।