Gorakhpur News: रोहित वाजपेयी की शोध मौखिकी परीक्षा संपन्न
नया सवेरा नेटवर्क
गोरखपुर। सोमवार, 11 अगस्त को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के प्राचीन इतिहास, पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग के शोध छात्र रोहित वाजपेयी का शोध शीर्षक "प्राचीन भारत में कृषि प्रौद्योगिकी प्रारम्भ से गुप्त काल तक " विषय पर पी-एच०डी० मौखिकी परीक्षा विभागाध्यक्ष कक्ष में संपन्न हुई। जिसमें वाह्य विशेषज्ञ प्रोफेसर प्रशांत श्रीवास्तव लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ एवं शोध निर्देशक प्रोफेसर राजवन्त राव द्वय विद्वान् परीक्षक रहें। तदुपरांत वाह्य विशेषज्ञ एवं शोध निर्देशक द्वारा शोधार्थी को शोध उपाधि प्रदान किए जाने की संस्तुति की गई। अंत में शोध छात्र को पी-एच.डी. मौखिकी संपन्न होने पर विभागाध्यक्ष प्रोफेसर प्रज्ञा चतुर्वेदी,प्रो.शीतला प्रसाद सिंह, प्रो. कैप्टन दिग्विजय नाथ मौर्य, प्रो., कमलेश गौतम तथा परिवार में पिता रामानन्द वाजपेयी, माता सरोज वाजपेयी, अनुज मोहित वाजपेयी, अश्वनी तिवारी , पंकज सिंह एवं उपस्थित प्राध्यापक-कर्मचारीगण ने बधाई दी।