Bareilly News: 15 अगस्त से महाभारत कालीन लीलौर झील में बोटिंग होगी शुरू

Bareilly News: 15 अगस्त से महाभारत कालीन लीलौर झील में बोटिंग होगी शुरू

निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा 

बरेली। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में  लीलौर झील में बोटिंग के दृष्टिगत तैयारियों व सौंदर्यीकरण के कार्यों की समीक्षा बैठक में बोट संचालन की व्यवस्थाओ के बारे में जानकारी ली।

कलेक्ट्रेट में हुई समीक्षा बैठक में मोटर बोट संचालन के लिये निर्धारित पानी का स्तर, बोटिंग स्थान तक एप्रोच या रैंप  की व्यवस्था जिससे थोड़ा आगे पानी में जाकर स्टीमर या बोर्ड में पर्यटक बैठ सकें आदि के संबंध में आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गए।

समीक्षा बैठक में अवगत कराया गया कि पानी की आपूर्ति हेतु ट्यूबवेल लगा दिए गए हैं जो विद्युत आपूर्ति के साथ चालू हो जायेंगे। इंटरलॉकिंग टाइल अधिक बरसात के कारण एक-दो स्थानों पर बैठ गयी हैं जिस पर जिलाधिकारी सिंह अविनाश ने कहा कि टाइल को सामान करने के निर्देश दिये।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा लीलौर झील पर उपलब्ध सामान जैसे-स्टीमर/बोट आदि की सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में भी चर्चा की गयी।

यह भी पढ़ें | Bhayandar News: भ्रष्टाचार में डूबे मनपाकर्मी राकेश त्रिभुवन पर चला मनपा आयुक्त का हंटर 


विद्युत विभाग द्वारा जानकारी दी गयी कि नया ट्रांसफार्मर 100 केवी का लगाने हेतु स्टीमेट भेजा गया है।

बैठक में गेट निर्माण के बारे में भी चर्चा की गयी जिससे लीलौर झील का पानी इधर-उधर ना जाए, वाटर लेवल मेंटेन रहे। 

समीक्षा बैठक में झील के निकट चिल्ड्रन पार्क बनाए जाने का भी सुझाव दिया गया, जिसमें झूले आदि लगवाए जाएं और बांस वाली हट आदि बनाए जाने के भी निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि 15 अगस्त को झील में बोटिंग का शुभारम्भ किया जायेगा, उक्त दृष्टि से साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाएं कराए जाने के निर्देश दिए गए। झील के किनारे लाइट लगवाने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पूर्णिमा सिंह, उप जिलाधिकारी आंवला विदुषी सिंह, अधिशासी अभियंता आरईडी, खण्ड विकास अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

इंद्रा एक्सप्रेस न्यूज पोर्टल के संपादक कृष्णा सिंह की तरफ रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं




नया सबेरा का चैनल JOIN करें