Bhayandar News: भ्रष्टाचार में डूबे मनपाकर्मी राकेश त्रिभुवन पर चला मनपा आयुक्त का हंटर

नया सवेरा नेटवर्क

भायंदर। मीरा-भायंदर मनपा मनपा में कार्यरत राकेश त्रिभुवन नामक सफाई कर्मी कई वर्षों से मनपा के उच्च अधिकारियों के आशीर्वाद से डी वर्ग का मामूली सफाई कर्मी होते हुए भी प्रभाग क्रमांक - 2 तथा प्रभाग क्रमांक - 3 में फेरीवाला पथक प्रमुख के पद पर तैनात रहकर नवघर रोड, बीपी रोड, तालाब रोड, भायंदर रेलवे स्टेशन के सामने सहित अनेकों जगह पर खुलेआम रोड पर फेरीवालों से लाखों का वसूली कर अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहा था। जिस कारण यातायात बाधित हो रहा था, और जनता परेशान थी। मामूली सफाई कर्मी राकेश त्रिभुवन प्रभाग - 2 तथा प्रभाग - 3 में अवैध बांधकाम का ठेका भी लेता था, जिससे वो महीने का लाखों रुपये कमाता था। जब इस बात की जानकारी भाजपा नेता संजय ठाकुर को मिली, तो उन्होंने मनपा आयुक्त को लिखित में पत्र देकर मांग की, कि सफाईकर्मी राकेश त्रिभुवन को फेरीवाला पथक प्रमुख से हटा कर डी वर्ग सफाई कर्मी के पद पर तैनात किया जाए। अंततः संजय ठाकुर की शिकायत पर मनपा आयुक्त राधाबिनोद शर्मा ने राकेश त्रिभुवन का प्रभाग - 4 में सफाई कर्मी के पद पर तबादला कर दिया है।

जिला विद्यालय निरीक्षक, जौनपुर के राकेश कुमार की तरफ से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें