Entertainment News : डब्बा कार्टल फेम भूपेंद्र सिंह जाड़ावत को मिला राजस्थान प्रवासी सम्मान

नया सवेरा नेटवर्क

मुम्बई। क्लास ऑफ 83, इत्तू सी बात, डब्बा कार्टल और मॉर्डन लव मुम्बई जैसी चर्चित फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी दमदार अदाकारी से अपनी पहचान बना चुके भूपेंद्र सिंह जाड़ावत को हाल ही में उनकी कला के लिए राजस्थानी प्रवासी फाउंडेशन की ओर से राजस्थान प्रवासी सम्मान से सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि यह सम्मान उन प्रवासी राजस्थानियों को दिया जाता है, जिन्होंने अपनी प्रतिभा, समर्पण और उपलब्धियों से अपने क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बनाई है। साथ ही राजस्थान की सांस्कृतिक गरिमा को देश-विदेश में भी प्रतिष्ठित किया है। हालांकि भूपेंद्र सिंह जाड़ावत को उनके अभिनय के लिए फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए भी नामांकित किया जा चुका है। राजस्थानी समाज के प्रेम के प्रतीक इस पुरस्कार से अभिभूत भूपेंद्र सिंह जडावत ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कई तस्वीरें साझा करते हुए भावुक कैप्शन लिखा—

“जब किसी कारणवश अपने वतन को छोड़ना पड़ता है, तो यह सिर्फ एक व्यक्ति की यात्रा नहीं होती। अपने साथ हम अपने बड़ों का आशीर्वाद, अपनी संस्कृति का सार भी लेकर चलते हैं। यह संस्कृति हमारे भीतर चुपचाप, अटल रूप से बसी रहती है और हमारी अस्मिता का हिस्सा बन जाती है। और फिर, जब किसी दूर देश में उसी संस्कृति के रक्षक और वाहक आपको प्रेम और सम्मान से अपनाते हैं, तो आंखों में आने वाले आंसू दुख के नहीं, बल्कि पूर्णता के होते हैं — मानो ब्रह्मांड ने एक पवित्र चक्र पूरा कर दिया हो। 

यह भी पढ़ें | Bareilly News: 15 अगस्त से महाभारत कालीन लीलौर झील में बोटिंग होगी शुरू

कल की शाम भी कुछ ऐसी ही थी। अपने वतन से दूर, मुझे अपने कला के लिए इतना गहरा और सच्चा प्रेम मिला कि मैं अभिभूत हूं और कृतज्ञ भी। मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं माननीय राजस्थान की उपमुख्यमंत्री श्रीमती @diyakumariofficial, माननीय संस्कृति मंत्री @gssjodhpur जी, @rajasthan_tourism और विशेष रूप से @rajasthanpravasi @gyansinghchampawat @priti_charan09 जी का, जिनके विश्वास ने इस पल को संभव बनाया। अपनी ओर से, अपने माता-पिता और पूरे परिवार की ओर से मैं हार्दिक आभार प्रकट करता हूं।”

राजस्थान की समृद्ध संस्कृति और गौरव का उत्सव मनाते हुए इस समारोह में न सिर्फ देश-विदेश से आए प्रवासी राजस्थानियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया, बल्कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और राजस्थान सरकार के मंत्री मदन दिलावर अतिथि के रूप में मौजूद थे। उनके साथ ही इस कार्यक्रम में पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत, ग्रामीण विकास मंत्री ओटाराम देवासी, महंत प्रताप पुरी विधायक, विधायक दीप्ति किरण महेश्वरी, महेंद्र काबरा, मेघराज धाकड़, भंवर कुलारिया, नरसी कुलरिया, खेत सिंह, रतन सिंह, भूपेंद्र सिंह राठौड़ सहित कई जनप्रतिनिधि और प्रवासी बंधु भी मौजूद थे।

पूर्व गृहराज्यमंत्री महाराष्ट्र, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी जौनपुर कृपाशंकर सिंह की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें