Jaunpur News: 24 घंटे में से एक घण्टे अपनी सेहत लिए दें: खली

स्वस्थ शरीर रहेगा तो मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहेंगे: धनंजय सिंह

द ग्रेट खली व पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने जिम का किया उद्घाटन

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। नगर के वाजिदपुर तिराहा स्थित उत्सव मोटल में जौनपुर फिटनेस जिम का उद्घाटन पहलवान व अभिनेता द ग्रेट खली, पूर्व सांसद धनंजय सिंह एवं एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान फिटनेस कम्पटीशन का भी आयोजन हुआ। इस मौके पर द ग्रेट खली ने कहा कि ​जौनपुर फिटनेस जिम के उद्घाटन अवसर पर जौनपुर आया, बहुत अच्छा लगा। यहां के नौजवानों में बड़ा जोश है। जिम नौजवानों को गलत व नशे की लत से दूर रखते हुए उन्हें अच्छी सेहत प्रदान करती है। उन्होंने नौजवानों को बताया कि 24 घण्टे में से एक घण्टा अपनी सेहत लिए दें ताकि आप लोग फिट रह सकें। इस दौरान खली ने जिम के अधिष्ठाता आशुतोष सिंह व राहुल सिंह को बधाई देते हुए जिम की प्रशंसा की। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: दहेज हत्या का आरोपित पति गिरफ्तार

वहीं पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि यूथ को अखाड़ों में, व्यायामशाला में, जिम में, जहां भी अवसर पर मिले व्यायाम करना चाहिए। युवाओं को जिम का भरपूर लाभ लेना चाहिए। स्वस्थ शरीर रहेगा तो मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहेंगे। जिस देश का नौजवान स्वस्थ होता है, वह देश मजबूत होता है। एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशू ने कहा कि यह जिम अच्छे तरीके से बनाया गया है, जनपद के युवाओं को इसका लाभ लेना चाहिये। 

Jaunpur News 24 घंटे में से एक घण्टे अपनी सेहत लिए दें खली

जिम के अधिष्ठाता आशुतोष सिंह एवं राहुल सिंह ने बताया कि जौनपुर फिटनेस जिम जनपद का अत्याधुनिक सुविधाओं वाला जिम है जिसमें जिम से सम्बन्धित लगभग सभी उपकरणों की सुविधा दी गई है। हमारे यहां कार्डियो एण्ड स्ट्रेंथ, ओपन एयर क्रासफीट, योगा क्लासेस, जुम्बा क्लासेस, डांस क्लासेस, सीसीडी कॉफी मशीन, कैफेटेरिया की व्यवस्था उपलब्ध है। आये हुए सभी आगंतुकों का स्वागत राहुल सिंह व आशुतोष सिंह ने किया एवं आभार मुन्ना सिंह ने व्यक्त ​किया। 

इस अवसर पर उर्मिला सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख शक्ति सिंह, राहुल सेठ, समाजसेवी अमित सिंह बंटी, प्रीति सिंह, अवनीश सिंह, राणा सिंह, आरती सिंह, ब्लॉक प्रमुख सकलडीहा अवधेश सिंह, टीडी कालेज के पूर्व अध्यक्ष शिवेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह एडवोकेट, दीपक सिंह, आलोक सिंह, अनिकेत सिंह, संजय सेठ, रमन गुप्ता, जिम ट्रेनर ​अब्दुल आदि उपस्थित रहे।

01 AUG GRAND OPENING : JAUNPUR  FITNESS GYM   🏋‍♀️  Gym Cardio & Strength   🈺 Open Air Crossfit   🧘 Yoga Classes   🏛 Zumba Classes   💃 Dance Classes   ☕ CCD Coffee Machine Cafeteria   🪩 UP TO 25% DISCOUNT   📞 CALL: 9119844009, 9580485070   🔺 Guest of Honour: Mr. Brijesh Singh 'Prinshu' Mr. Dhananjay Singh (MLC, Jampur) (Ex. MP, Jaunpur)   📍 UTSAV MOTEL WAZIDPUR TIRAHA, JAUNPUR-222001
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें