Jaunpur News: नेवढ़िया में हवाई फायरिंग, रुपयों से भरा बैग छीनकर भागे बाइक सवार बदमाश

नया सवेरा नेटवर्क

नेवढ़िया, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जोगीपुर नहर पर एक वक्रांति केंद्र संचालक से हवाई फायरिंग व असलहा दिखाकर धमकाते हुए बाइक सवार बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में 9 लाख 27 हजार रुपए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। आपको बता दें कि नेवढ़िया थाना क्षेत्र सितमसराय बाजार में स्थित जितेंद्र सिंह का वक्रांगी केंद्र की दुकान है। 

शाम करीब 6 बजकर 50 मिनट पर वक्रांगी पर काम कर रहे अभिषेक, अभिनाष ने बताया कि दुकान बंद करके अपने घर जलालपुर थाना क्षेत्र के बराई गांव जा रहे थे कि नेवढ़िया थाना क्षेत्र के जोगीपुर नहर पर एक बाइक पर तीन अज्ञात बदमाशों ने पहले असलहे से हवा फायरिंग की। फिर असलहे की नोक पर बैग में 9 लाख 27 हजार रूपये लूटकर फरार हो गए। घटना करीब 6 बजकर 50 मिनट की बताई जा रही है। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: दहेज हत्या का आरोपित पति गिरफ्तार

इनके घर से घटनास्थल की दूरी पांच सौ मीटर बताई जा रही है। सूचना पाकर मौके पर नेवढ़िया, मड़ियाहूं थाना समेत कई थाने की पुलिस फोर्स और मड़ियाहूं सीओ गिरेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। लूट की सूचना पाकर घटनास्थल पर जौनपुर एसपी डॉ. कौस्तुभ पहुंचे और अधिकारियों से बातचीत कर घटना से संबंधित जानकारी ली। वक्रांगी की दुकान को खुलवाकर भी जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की जा रही है, जिससे लूटेरों की पहचान हो सके और उनके भागने की रास्ते का पता चल सके। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

9thAnniversary: वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें