Jaunpur News: खेत में कचरा गिराने को लेकर नगर पंचायत कर्मचारियों, किसान से हुआ कहासुनी
एक के बाद एक कारनामा करने में जुटा नगर पंचायत कजगांव
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर पंचायत कजगांव में किसान के खेत में कचरा गिराने को लेकर किसान व नगर पंचायत के कर्मचारियों से जमकर कहासुनी हो गई। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत में शुक्रवार को सुबह एक किसान के खेत में नगर पंचायत के कर्मचारियों के द्वारा कचरा गिरा दिया गया जिसकी सूचना मिलते ही खेत का किसान प्रमीला देवी व संतोष यादव मौके पर पहुंच गये।
खेत में कचड़ा देखने के बाद उनका पारा हाई हो गया और नगर पंचायत कर्मचारियों से कहासुनी हो गयी। इस प्रकार के मामले को लेकर प्रमीला देवी ने बताया कि कचरा गिराने के लिए हम लोगों से एक बार भी नगर पंचायत के कर्मचारी, अधिकारी किसी ने कचरा गिराने के लिए पूछा नहीं था।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: दहेज हत्या का आरोपित पति गिरफ्तार
हमारे खेत में जबरदस्ती नगर पंचायत के लोग कचरा गिरा रहे हैं। जब इसके बारे में वार्ड के सभासद के पुत्र अखिलेश यादव से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि जब मुझे खेत में कचरा गिराने की जानकारी हुई तो मैं तुरन्त अधिशासी अधिकारी आस्था पाठक से फोन पर बात किया तो उन्होंने कहा कि कचरा गिराने की जानकारी मुझे नहीं है कि किसके कहने पर खेत में कचरा गिराया जा रहा है। इस प्रकार नगर पंचायत के कर्मचारियों के कारनामा से लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ।
विज्ञापन |