Mumbai News: पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह का धूमधाम से मना जन्मदिन
नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह का जन्मदिन हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही उन्हें जन्मदिन की बधाई देने वालों का तांता लगा रहा, जो देर रात तक चलता रहा। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन लल्लन तिवारी सुबह 8 बजे ही पाली हिल स्थित उनके निवास पर पहुंच गए, जहां उन्होंने कृपाशंकर सिंह और उनके धर्मपत्नी मालती सिंह को जन्मदिन की बधाई देते हुए गणपति बप्पा की मूर्ति देकर अपना आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर मुंबई उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट केएच गिरी, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे एडवोकेट राजकुमार मिश्रा समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: चला बान्हि आईं राखी सवनवां में भाई के भवनवां में ना...
बांद्रा पूर्व स्थित उनके कार्यालय पर दोपहर से जन्मदिन की बधाई देने वाले लोगों की भीड़ लगी रही। पूर्व सांसद हरिवंश सिंह, पूर्व विधायक रमेश सिंह, डॉ राधेश्याम तिवारी, समरस फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ किशोर सिंह, उत्तर भारतीय मोर्चा के महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रसेन सिंह, अवधनारायण सिंह, बिल्डर राजेश सिंह, बिल्डर सुरेंद्र उपाध्याय, वरिष्ठ समाजसेवी रत्नाकर मिश्रा, मुंबई भाजपा प्रवक्ता उदय प्रताप सिंह, आरटीआई एक्टिविस्ट अनिल गलगली, उत्तर भारतीय मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह, एडवोकेट अखिलेश चौबे, वरिष्ठ पत्रकार राजदेव तिवारी, कमलेश दुबे, डॉ दीप नारायण शुक्ला, मनोज नाथानी विनय शुक्ला, एडवोकेट अवनीश सिंह, एडवोकेट समरनाथ पांडेय, ब्रह्मदेव सिंह, कृपाशंकर पांडे, कय्यूम तंबोली, जगदीश सिंह, राज सिंह, दीपक सिंह, बिल्डर विजय यादव, दीपक यादव, वरिष्ठ पत्रकार सूर्यप्रकाश मिश्रा, जयप्रकाश (बब्बन) सिंह, विनोद यादव समेत राजनीति, समाज सेवा, पत्रकारिता, ब्यूरोक्रेसी, खेल जगत, अध्यात्म आदि से जुड़े हजारों लोग उपस्थित रहे। इसी बीच समाजवादी पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने कृपाशंकर सिंह के मार्गदर्शन में भाजपा में प्रवेश किया।