Jaunpur News: चला बान्हि आईं राखी सवनवां में भाई के भवनवां में ना...

Jaunpur News: Rakhi came in the brother's house in Sawanvan...
गोस्वामी तुलसीदास एवं कथा सम्राट मुंशी प्रेमचन्द के पावन अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में काव्यगोष्ठी

नया सवेरा नेटवर्क

Jaunpur News:  शहर समता विचार मंच जौनपुर की महिला काव्य गोष्ठी डॉ. मधु पाठक के संयोजन में अर्चना चौहान की अध्यक्षता में संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास जी एवं कथा सम्राट मुंशी प्रेमचन्द जी के पावन अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में काव्यगोष्ठी हुई। इस काव्यगोष्ठी की मुख्य अतिथि डॉ. पूनम श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. सुमन सिंह और डॉ रेनू राय रहीं। यह काव्य गोष्ठी शाम 5:30 बजे से 7 बजे तक चला जिसका शुभारंभ अर्चना चौहान के द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण द्वारा किया गया।

सरस्वती वंदना की सुंदर प्रस्तुति डॉ मधु पाठक द्वारा की गयी। काव्य गोष्ठी का कुशल संचालन डॉ मधु पाठक ने किया। इस काव्य गोष्ठी में सभी महिला रचनाकारों ने अपनी सुंदर रचनाओं की प्रस्तुति द्वारा इस आयोजन को सफल बनाया। डॉ. पूनम श्रीवास्तव ने तुलसी प्रेमचंद सबके अनंद दिहलें मन में सच्चिदानन्द दिहलें ना, डॉ. रेनू राय ने एहि सावन में पिया मोर बिदेस बा आवैक ना संदेस बा ना, डॉ रीना श्रीवास्तव ने सावन का महीना बड़ा प्यारा है हमको लगे न्यारा है ना, डॉ सुमन सिंह ने सत्यम शिवम सुंदरम के स्वामी, डॉ मधु पाठक ने कजरी 'चला बान्हि आईं राखी सवनवां में भाई के भवनवां में ना' कविता का पाठ किया। धन्यवाद ज्ञापन  डॉ रीना श्रीवास्तव ने किया।

यह भी पढ़ें | UP News: मुख्यमंत्री ने काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन-पूजन

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें