Jaunpur News: चला बान्हि आईं राखी सवनवां में भाई के भवनवां में ना...
गोस्वामी तुलसीदास एवं कथा सम्राट मुंशी प्रेमचन्द के पावन अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में काव्यगोष्ठी
नया सवेरा नेटवर्क
सरस्वती वंदना की सुंदर प्रस्तुति डॉ मधु पाठक द्वारा की गयी। काव्य गोष्ठी का कुशल संचालन डॉ मधु पाठक ने किया। इस काव्य गोष्ठी में सभी महिला रचनाकारों ने अपनी सुंदर रचनाओं की प्रस्तुति द्वारा इस आयोजन को सफल बनाया। डॉ. पूनम श्रीवास्तव ने तुलसी प्रेमचंद सबके अनंद दिहलें मन में सच्चिदानन्द दिहलें ना, डॉ. रेनू राय ने एहि सावन में पिया मोर बिदेस बा आवैक ना संदेस बा ना, डॉ रीना श्रीवास्तव ने सावन का महीना बड़ा प्यारा है हमको लगे न्यारा है ना, डॉ सुमन सिंह ने सत्यम शिवम सुंदरम के स्वामी, डॉ मधु पाठक ने कजरी 'चला बान्हि आईं राखी सवनवां में भाई के भवनवां में ना' कविता का पाठ किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ रीना श्रीवास्तव ने किया।
यह भी पढ़ें | UP News: मुख्यमंत्री ने काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन-पूजन
![]() |
विज्ञापन |