Jaunpur News: 24 घंटे बाद भी मैनहोल में गिरे युवती, युवती का सुराग नहीं
मातहतों के साथ लगातार चक्रमण कर रहे एसपी
एसडीआरएफ की टीमें समेत अन्य टीमें काम में जुटीं
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव पर सोमवार की शाम मैनहोल में गिरने के बाद नाले में बहे युवक-युवती का 24 घंटे बाद भी सुराग नहीं लग पाया है। जिला प्रशासन, नगर पालिका, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें लगातार जूझ रही हैं। इस दौरान कई बार प्रशासन को लोगों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा। लापता युवक-युवती के परिजन की व्याकुलता चरम पर पहुंच चुकी है। गौरतलब हो कि नगर के मियांपुर मोहल्ला निवासी प्राची मिश्रा ब्यूटी पार्लर से पैदल घर के लिए निकली।
मछलीशहर पड़ाव पर करंट की चपेट में आकर नाले में गिर गई और देखते देखते लापता हो गई। प्राची को बचाने के प्रयास में ननिहाल आया 18 वर्षीय समीर भी नाले में बह गया। आटो रिक्शा चालक ने देखा तो वह भी बचाने के लिए दौड़ा। पोल में उतरे करंट से उसकी भी सांसें थम गई। नाले में बहे युवक युवती के परिजन और रिश्तेदार लगातार मौके पर डटे हुए हैं। उनकी बेचैनी और चीख-पुकार से माहौल गमगीन बना हुआ है।
रात भर चले तलाश अभियान के बाद भी जब कोई परिणाम नहीं निकला तो प्राची के माता-पिता और बहन सोमवार की दोपहर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। बचाव कार्य में लगी टीम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अब तक उन्हें केवल आश्वासन ही दिए जा रहे हैं, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हो रही। वहीं युवक के परिजन भी मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों पर भड़के और नाराज़गी जाहिर की। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते बचाव कार्य को और तेज़ किया जाता तो शायद कोई सकारात्मक परिणाम मिल सकता था। अब जबकि घटना को लंबा समय बीत चुका है, परिवारजन उम्मीद और निराशा के बीच झूल रहे हैं।
काश! मैनहोल के ढक्कन में होती जाली
सफाई के दौरान नाले के मुहाने पर लगी जाली को कर्मचारियों ने हटा दिया था, जिसकी वजह से तेज बहाव की जद में आकर दोनों नाले में समा गए। अगर जाली लगी होती तो दोनों की जान बच सकती थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस पोल की चपेट में आकर युवक-युवती को बचाने जा रहे आटो रिक्शा चालक को अपनी जान गंवानी पड़ी। उसमें उतरे करंट की वजह से अब तक एक बकरी तथा दो अन्य दुधारू पशुओं की मौत हो चुकी है फिर भी विद्युत विभाग ने संज्ञान में नहीं लिया और बड़ा हादसा हो गया।
लापरवाही से हुई हादसे पर अधिवक्ताओं का गुस्सा
जौनपुर। कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष घनश्याम सिंह एवं महामंत्री मनोज मिश्रा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल ज़िलाधिकारी कार्यालय पहुँचा। अधिवक्ताओं ने ज़िलाधिकारी का घेराव करते हुए ज़ोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने कहा कि शहर के अंदर जगह-जगह टूटी हुई सड़कों और खुले सीवर की वजह से आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में लापरवाही और बदइंतजामी के कारण एक युवक की असमय मृत्यु हो चुकी है, एक युवती समेत दो लोग लापता है जो बेहद दुःखद और निंदनीय है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: शिवकुमार हत्या मामले में पत्नी गीता देवी गिरफ्तार
अधिवक्ता संघ ने सरकार और प्रशासन को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि विकास के नाम पर बड़े-बड़े दावे करने वाली सरकार मूलभूत सुविधाएँ तक मुहैया कराने में विफल साबित हो रही है। टूटी सड़कें और खुले नाले शहर की बदहाली की तस्वीर पेश कर रहे हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएँ हो रही हैं। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन तत्काल कार्रवाई कर सड़कों की मरम्मत और सीवर की समस्या का समाधान नहीं करता, तो अधिवक्ता संघ आंदोलन को और तेज करेगा। उन्होंने मृतक के परिजनों को उचित मुआवज़ा एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की भी मांग की। घेराव में बार के पूर्व अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, पूर्व महामंत्री आनंद मिश्रा, उपाध्यक्ष राजकुमार निषाद , सत्यवीर सिंह, हीरामणि यादव, यादवेन्द्र मिश्रा, अमरनाथ पांडेय, सुनील यादव, अखिलेश यादव, जयमंगल यादव, जगदीश पाठक सहित सैकडो अधिवक्ता उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |