Jaunpur News: शिवकुमार हत्या मामले में पत्नी गीता देवी गिरफ्तार

नया सवेरा नेटवर्क

बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव में रिटायर्ड कर्मचारी के इकलौते पुत्र शिवकुमार की हत्या के मामले का राज पुलिस ने मंगलवार को खोल दिया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी गीता देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गौरतलब हो कि, बीते गुरुवार को मृतक शिवकुमार का शव उसके कमरे में गले में गमछा लपेटे मिला था। मृतक जन्मजात विकलांग था और छह बच्चों का पिता था। 

पुलिस ने बताया कि, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या प्रतीत हो रहा था लेकिन पिता रामराज गौतम ने बहू पर गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग में हत्या करने की लिखित तहरीर पुलिस को दिया था। मंगलवार को बरसठी पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए शिवकुमार की मौत फंदे से नहीं बल्कि सिर पर गंभीर चोट लगने की बात स्पष्ट की है। 

पुलिस ने बताया कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच का रुख बदलते हुए पत्नी गीता देवी को हिरासत में  ले लिया गया। आरोपी पत्नी से कड़ाई से पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने जारी प्रेस नोट में बताया कि, पत्नी ने प्रेम प्रसंग और घरेलू विवाद के चलते पति पर हमला किया था, जिसमें उसकी मौत हो गई। हत्या में प्रयुक्त एक मोटा बांस का डंडा पुलिस ने बरामद कर लिया है।

 इस बाबत थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि आरोपी पत्नी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा 105 बीएनएस की तहत जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, उपनिरीक्षक पारसनाथ यादव, उपनिरीक्षक जितेन्द्र बहादुर सिंह, हेडकांस्टेबल राजेन्द्र पटेल, कांस्टेबल अनुपमा सिंह शामिल रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: दुष्कर्म के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें