Entertainment News: तमिल ऑडियंस के साथ मधारासी शेयर करना सच में ब्लेसिंग है: रुक्मिणी वसंत

Entertainment News: तमिल ऑडियंस के साथ मधारासी शेयर करना सच में ब्लेसिंग है: रुक्मिणी वसंत

नया सवेरा नेटवर्क

अपकमिंग तमिल फिल्म मधारासी की एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत ने फिल्म लॉन्च पर ऑडियंस और मीडिया को दिल से थैंक्यू कहा। रुक्मिणी बोलीं, “इतनी जल्दी तमिल ऑडियंस को फिर से एक फिल्म गिफ्ट करना मेरे लिए बड़ी ब्लेसिंग है। मीडिया और फैंस का प्यार और सपोर्ट मेरे लिए सच में स्पेशल है। मधारासी एक धमाकेदार एंटरटेनर है जिसमें एक्शन, इमोशन और सुपर-सोलफुल म्यूज़िक का परफेक्ट कॉम्बो है। मुझे पूरा भरोसा है सबको मज़ा आएगा।”

सिवकार्तिकेयन के साथ काम करने पर उन्होंने कहा, “SK सर के साथ शूटिंग करना मेरे लिए टोटल जॉय राइड रहा। उनकी टैलेंट और चार्म सब जानते हैं, लेकिन उन्हें करीब से एक्सपीरियंस करना मेरे लिए इंस्पायरिंग रहा।”

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: 24 घंटे बाद भी मैनहोल में गिरे युवती, युवती का सुराग नहीं

डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदॉस पर उन्होंने कहा, “मुरुगदॉस सर की फिल्मों का मैजिक और उनकी यूनिक विज़न सबको पता है। लेकिन उनकी एनर्जी को लाइव देखना और उनके क्रिएटिव प्रोसेस का हिस्सा बनना मेरे लिए अनफॉरगेटेबल था। उन्होंने मुझ पर जो ट्रस्ट दिखाया उसके लिए मैं हमेशा ग्रेटफुल रहूंगी।” मधारासी के साथ रुक्मिणी फिर से तमिल ऑडियंस का दिल जीतने को रेडी हैं। साथ ही उनके पास कांतारा चैप्टर 1, NTR नील* और टॉक्सिक जैसे बिग प्रोजेक्ट्स भी लाइनअप हैं – जिससे वह इंडस्ट्री की मोस्ट-प्रॉमिसिंग स्टार्स में से एक बन चुकी हैं।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें