Mumbai News: कोंकण रेलवे द्वारा व्यवसाय बैठक का भव्य आयोजन


नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। कोंकण रेलवे की ओर से कोंकण रेल विहार, नेरुल नवी मुंबई नराकास के 72 सदस्य कार्यालयों के लिए एक विशेष व्यवसाय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता नराकास-अध्यक्ष एवं कोंकण रेलवे के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, सन्तोष कुमार झा ने की। बैठक के आरंभ में श्री झा ने सभी सदस्य कार्यालयों के प्रतिनिधियों का हार्दिक स्वागत करते हुए यह हर्षवर्धक सूचना साझा की कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नवी मुंबई नराकास को राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान का "नराकास राजभाषा सम्मान" घोषित किया गया है। उन्होंने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए सभी कार्यालयों को बधाई दी और कहा कि यह सफलता आपसी उत्कृष्ट समन्वय, राजभाषा के प्रति समर्पण, और सजग कार्यान्वयन का प्रतिफल है।

अपने उद्बोधन में उन्होंने संविधान प्रदत्त राजभाषा संबंधी दायित्वों के कुशल निर्वहन पर बल देते हुए कहा कि राजभाषा के माध्यम से न केवल प्रशासनिक प्रक्रिया में सहजता आती है, बल्कि पारस्परिक व्यावसायिक सहयोग और संगठनों के बीच समन्वय भी सशक्त होता है। उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों के समक्ष कोंकण रेलवे की अंतरदेशीय एवं अंतर्राष्ट्रीय परियोजनाओं का विस्तृत व्यावसायिक प्रस्तुतीकरण किया तथा नवीन प्रौद्योगिकियों, नवाचारों और सेवाओं के आदान-प्रदान के माध्यम से व्यवसाय में सतत वृद्धि के विविध उपायों पर प्रकाश डाला।

यह भी पढ़ें | Entertainment News: तमिल ऑडियंस के साथ मधारासी शेयर करना सच में ब्लेसिंग है: रुक्मिणी वसंत 

श्री झा जी ने विश्वास जताया कि कोंकण रेलवे एवं नराकास के सभी सदस्य कार्यालय, मिल-जुलकर कार्य करते हुए न केवल राजभाषा क्षेत्र में बल्कि तकनीकी और व्यावसायिक क्षेत्र में भी नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेंगे तथा राष्ट्र निर्माण में सार्थक योगदान देंगे।

इस अवसर पर 72 कार्यालयों द्वारा लगाई गई व्यवसाय प्रदर्शनी का उद्घाटन भी श्री झा जी के कर-कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राजेश भडंग, निदेशक (वित्त), सत्येन्द्र शुक्ला, मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं कार्यकारी निदेशक (व्यवसाय एवं परिचालन), बिन्दु मुरलीधरन, कार्यकारी निदेशक (सूचना प्रौद्योगिकी), आशुतोष श्रीवास्तव, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, सुनील नारकर, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सहित कई गणमान्य अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस महत्वपूर्ण बैठक का सफल आयोजन सदानंद चितले, सहायक उप महाप्रबंधक(राजभाषा), सीताराम दुबे, प्रिया पोकले, श्रेया काकडे, संतोष पाटोले और उनकी टीम द्वारा किया गया। यह बैठक राजभाषा और व्यवसाय के समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण सिद्ध हुई तथा सदस्य कार्यालयों के लगभग 150 प्रतिनिधियों ने इसे अत्यंत प्रेरणादायक और उपयोगी बताया।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें