Jaunpur News: डीएम की अध्यक्षता में जिला आयुष समिति की बैठक सम्पन्न
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डा. नेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को देर सांय जिला आयुष समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबन्धक आयुष द्वारा राष्ट्रीय आयुष मिशन उ०प्र० द्वारा संचालित कार्यक्रमों के सापेक्ष जनपद जौनपुर में कियान्चयन की स्थिति को पी०पी०टी० के माध्यम से समिति को अवगत कराया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा बैठक के अन्य एजेण्डा बिन्दुओं जैसे जौनपुर में 50 बेडेड एकीकृत आयुष चिकित्सालय की स्थापना हेतु भूमि की उपलब्धता, आयुर्वेदिक चिकित्सालयों हेतु प्राप्त भूमि के खतौनी में नामान्तरण, आयुर्वेदिक चिकित्सालयों के भूमि पर कब्जे संबंधित विवाद का निस्तारण, कुछ आयुर्वेदिक चिकित्सालयों के विधायक निधि से विद्युत कनेक्शन एवं ग्राम प्रधान स्तर से पीने के पानी की व्यवस्था आदि हेतु संबंधित अधिकारियों को यथावश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: क्षेत्र का पारदर्शी विकास व जनसेवा राजनीति का मुख्य लक्ष्य: यशवंत सिंह
जिलाधिकारी द्वारा सिकरारा जौनपुर में निर्माणाधीन 30 बेडेड आयुष चिकित्सालय के संबंध में कार्यदायी संस्था यू०पी०पी०सी०एल० के प्रतिनिधि से अद्यावधि प्रगति की जानकारी कर गुणवत्तापरक एवं समय सीमा के अन्तर्गत कार्य पूर्ण किए जाने का निर्देश प्रदान किया गया। बैठक में उपस्थित योग प्रशिक्षक योगेश दत्त शुक्ला द्वारा एक्यूपंचर एवं कपिंग विधा की चिकित्सा का प्रदर्शन किया गया जिसपर जिलाधिकारी सहित उपस्थित समस्त लोगों ने उनका उत्साहवर्द्धन करते हुए सराहा।
बैठक के अन्त में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी जौनपुर डा० कमल द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी बदलापुर, उप जिलाधिकारी शाहगंज, जिला पंचायत राज अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, सचिव रेडकास सोसाइटी, निर्माण कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल एवं सीएण्डडीएस के प्रतिनिधि सहित आयुष चिकित्सालयों के चिकित्साधिकारी तथा योग वेलनेस सेण्टर हेल्थ वेलनेस सेण्टर के योग प्रशिक्षक उपस्थित रहे।