Jaunpur News: नन्द बाबा दुग्ध मिशन की योजनाओं का पशु पालक उठाये लाभ, 13 अगस्त तक करें आवेदन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा0 ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया है कि नन्द बाबा दुग्ध मिशन की योजनाओं क्रमशः नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना, मिनी नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना व मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोस्ताहन योजना का लाभ लेने हेतु गौ पालक 13 अगस्त 2025 तक आनलाइन आवेदन वेबसाइटhttps://nandbabadugdhmission.up.gov.in पर कर सकते है।
नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना के अन्तर्गत वाह्य प्रदेश से स्वदेशी गाय (गिर, साहीवाल, थारपारकर) 25 गायों की इकाई है, लागत रूपये 62.50 लाख तथा अनुदान 31.25 लाख है। इकाई स्थापना हेतु परियोजना लागत का लाभार्थीं अंश 15 प्रतिशत, बैंक ऋण 35 प्रतिशत तथा अनुदान 50 प्रतिशत होगा। इकाई स्थापना हेतु लगभग 02 एकड़ भूमि (0.5 एकड़ भूमि शेड निर्माण हेतु एवं 1.5 एकड़ चारा उत्पादन हेतु) उपलब्ध होनी चाहिए।
मिनी नन्दिनी कृषक समृद्धि योजनान्तर्गत वाह्य प्रदेश से 10 उन्नत नस्ल की स्वदेशी गायों (गिर, साहीवाल एवं थारपारकर प्रजाति) का क्रय कर इकाई स्थापना पर अनुदान है। इकाई स्थापना हेतु लगभग 01 एकड़ भूमि (0.2 एकड़ भूमि शेड निर्माण हेतु एवं 0.8 एकड़ चारा उत्पादन हेतु) उपलब्ध होनी चाहिए। परियोजना की प्रति इकाई कुल लागत रूपये 23.60 लाख पर 50 प्रतिशत अधिकतम रूपये 11.80 लाख का अनुदान देय होगा।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज
इकाई स्थापना हेतु परियोजना लागत का लाभार्थीं अंश 15 प्रतिशत, बैंक ऋण 35 प्रतिशत तथा अनुदान 50 प्रतिशत होगा। मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना के सम्बन्ध में बताया है कि इस योजनान्तर्गत वाह्य प्रदेश से उन्नत नस्ल की स्वदेशी गायों (गिर, साहीवाल, थारपारकर एवं हरियाणा प्रजाति) के क्रय पर अनुदान है। उक्त योजना में जनपद का लक्ष्य 28 (14 महिला एवं 14 पुरूष) इकाई है। क्रय की जाने वाली गाय प्रथम अथवा द्वितीय ब्यात की होनी चाहिए। अनुदान 02 गायों की इकाई की स्थापना के लागत का 40 प्रतिशत, अधिकतम रूपये 80000 तक अनुमन्य। मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत गिर, साहीवाल, थारपारकर, हरियाणा एवं गंगातीरी नस्ल की गायों का प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन उच्च स्तर का होने पर निर्धारित मानकों के अनुसार चयनित गौ पालकों को रूपये 10 हजार अथवा 15 हजार की प्रोत्साहन धनराशि दी जायेगी। एक गाय के जीवन काल में केवल एक बार प्रोत्साहन का लाभ पशुपालक को दिया जायेगा। पुरस्कार गायों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय ब्यात के लिए लागू है। प्रगतिशील गौपालकों को अधिकातम 02 गाय प्रति पशुपालक के लिए केवल एक बार प्रोत्साहन का लाभ अनुमन्य होगा। योजना केवल व्यक्तिगत लाभार्थियों हेतु अनुमन्य है। आवेदन पत्र गाय ब्यात की तिथि से 45 दिन के अन्दर प्रस्तुत करना होगा।