Jaunpur News: आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त तक
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। प्राचार्य पी.एम. श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, मड़ियाहू ने अवगत कराया है कि सत्र 2025-26 के लिए चयन परीक्षा के माध्यम से पी.एम.श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, मड़ियाहू जौनपुर में कक्षा 11वीं (मानविकी संकाय) रिक्तियों के सापेक्ष प्रवेश के लिए आनलाइन/आफलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ है जनपद जौनपुर के अभ्यर्थी जो जिले के प्रमाणिक निवासी हैं और शैक्षणिक सत्र 2025-26 में उसी जिले में सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा 10वीं उत्तीर्ण किये हैं, आवेदन करने के लिए पात्र हैं। चयन पूर्ण रूपेण कक्षा दसवीं में प्राप्तांक की मेरिट के आधार पर होना है । इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र जवाहर नवोदय विद्यालय मड़ियाहू जौनपुर कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: नन्द बाबा दुग्ध मिशन की योजनाओं का पशु पालक उठाये लाभ, 13 अगस्त तक करें आवेदन