Jaunpur News: जौनपुर के 7.50 लाख किसानों को निर्गत हुए 150 करोड़ रुपए

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जरूरी

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। कृषि विज्ञान केन्द्र बक्शा में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के वितरण कार्यक्रम का आयोजन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव की अध्यक्षता और एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा गया। राज्यमंत्री, एमएलसी और जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र के द्वारा प्रगतिशील किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया और कृषि पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद 6वें दिन हटी नजरबंदी


राज्यमंत्री ने कहा कि शासन के द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे उनकी आय को दोगुनी की जा सके। यह योजना किसानों के लिए बहुत ही उपयोगी योजना है, जो भी किसान इस योजना से वंचित रह गये हैं। वे अपना रजिस्ट्रेशन कराकर योजना का लाभ प्राप्त करें। एमएलसी ने कहा कि जनपद में 7 लाख 50 हजार किसानों को सीधे 150 करोड़ रुपए निर्गत किये गये है। यह योजना प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है। पूरे देश के किसान इससे लाभान्वित हो रहे हैं।

डीएम ने कहा कि कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ सभी विकास खण्डों में आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि बताते हुए हर्ष हो रहा है कि जनपद देश का पहला जनपद है जहां सबसे अधिक किसान इस योजना से लाभान्वित हुए है। संचालन डिप्टी पीडी आत्मा डा. रमेश चन्द्र यादव ने किया। इस अवसर पर प्रतिनिधि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर डा. रामसूरत मौर्या, अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, कृषि वैज्ञानिक डा. सुरेश कन्नोजिया, खण्ड विकास अधिकारी सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

9thAnniversary: प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें