Jaunpur News: 111.55 लाख की 4 सड़क परियोजना का राज्यमंत्री ने किया शिलान्यास

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। शनिवार को खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित, मलिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत 111.55 लाख रुपए की लागत की चार सड़क परियोजना का शिलान्यास किया। जिन सड़कों का शिलान्यास किया गया उसमें प्रमुख रूप से वार्ड अहियापुर में स्टेशन मार्ग से बुआ जी हॉस्पिटल होते हुए डा. मंजू के मकान तक नाली व इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य अनुमानित लागत 23.77 लाख रुपए, वार्ड अहियापुर में आशा सिंह के मकान से शैलेन्द्र यादव, अजय यादव के मकान से होते हुए रामदुलार के मकान तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य अनुमानित लागत 24.61 लाख रुपए, वार्ड अहियापुर में सर्विस स्टेशन के आगे सुरेंद्र रावत के मकान से होरीलाल, रघुवीर गुप्ता के मकान तक एवं लालू भूसा की दुकान से राजेंद्र के मकान तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य अनुमानित लागत 28.68 लाख रुपए, गुलरघाट में बेनी प्रसाद की दुकान के सामने से बदलापुर पड़ाव तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य अनुमानित लागत 34.49 लाख रुपए से किया जायेगा। शिलान्यास के दौरान डा. रामसूरत मौर्य, मनीष श्रीवास्तव, प्रवीन कुमार सिंह, नंदलाल यादव, शिवशंकर यादव, जय सिंह व सचिन पांडेय सहित आदि लोग मौजूद रहे।

9thAnniversary: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें