Jaunpur News: प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद 6वें दिन हटी नजरबंदी
किसान नेता अजीत सिंह हुए मुक्त
विनय सिंह @ नया सवेरा
चंदवक, जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी में निर्धारित कार्यक्रम समाप्त होने के बाद 6वें दिन नजरबंदी पुलिस ने हटा ली। किसान नेता अजीत सिंह मुक्त किए गए। इसके पहले शनिवार सुबह पुलिस ने संगठन से संबद्ध घोड़दौड निवासी वरिष्ठ किसान सूर्यनाथ सिंह को हिरासत में लेकर बोड़सर में अजीत सिंह के साथ नजरबंद किया था। निरीक्षण के लिए पहुंचे एसडीएम शैलेन्द्र कुमार को किसानों ने समस्याओं से संबंधित प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा।
पूर्वांचल किसान संगठन के नेता अजीत सिंह ने नहर में पानी न आने, बिजली की अघोषित कटौती के खिलाफ 25 जुलाई को जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया था। समस्या का समाधान न होने तथा राष्ट्रीय राजमार्ग 233 के निर्माण से प्रभावित किसानों को मुआवजा न मिलने की समस्या से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी में दो अगस्त को निर्धारित कार्यक्रम में मिलने का एलान किया था। खुफिया इनपुट मिलने पर प्रधानमंत्री से न मिलने पाए, इसके लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर पुलिस ने 28 जुलाई को ही किसान नेता अजीत सिंह को बोड़सर स्थित आवास पर नजरबंद कर दिया। उपनिरीक्षक सहित आधा दर्जन पुलिस दिन रात निगरानी में थे। प्रधानमंत्री के वाराणसी में निर्धारित कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद जाते ही किसान नेता व अन्य को शाम 5 बजे रिहा कर दिया गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: वीर जवानों के लिए बच्चियों ने भेजी राखी