Jaunpur News: प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा में 63072 परीक्षार्थी होंगे सम्मिलित
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2025 को सकुशल, नकलविहीन तथा पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2025 की लिखित परीक्षा 6 सितम्बर 2025 (शनिवार) व 7 सितम्बर 2025 (रविवार) को दो सत्रों में (पूर्वान्ह 10 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपरान्ह् 3 बजे से 5 बजे तक) आयोजित की जाएगी। इस प्रकार परीक्षा कुल चार पालियों में आयोजित होगी। परीक्षा हेतु जनपद में कुल 35 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है, परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु 35 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाये गये है। प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा में प्रति पाली 15768 अभ्यर्थी अर्थात कुल चार पालियों में 63072 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: करंट से युवक की मौत