Bareilly News: काकोरी ट्रेन ऐक्शन शताब्दी समापन समारोह पर प्रभात फेरियां निकली, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा
बरेली। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की ऐतिहासिक घटना ‘काकोरी ट्रेन ऐक्शन के शताब्दी समारोह का शुभारम्भ दिनांक 09 अगस्त, 2024 को लखनऊ के काकोरी शहीद स्मारक से मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा किया गया था। अब ‘काकोरी ट्रेन ऐक्शन शताब्दी महोत्सव‘ का समापन समारोह 8 अगस्त, 2025 को किया गया। इस समापन समारोह को बरेली जनपद में भव्यता पूर्वक विभिन्न राष्ट्रभक्ति पूर्ण कार्यक्रम करते हुए मनाया गया।
बरेली में काकोरी ट्रेन ऐक्शन के 100वीं वर्षगांठ के समापन समारोह में पौधारोपण किया गया, जिसे एक पेड़ मां के नाम अभियान से जोड़ा गया। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के समापन समारोह के अन्तर्गत समस्त शैक्षणिक संस्थानों यथा- बेसिक, माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक, कृषि शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा आजादी के नायकों के चित्र देशभक्ति के नारे लिखी पट्टिकाओं को हाथ में लेकर प्रभात फेरी निकाली गयी, जिसमें राष्ट्रभक्ति के गाने भी बजाए गए।
यह भी पढ़ें | Bareilly News: काकोरी के शहीदों की स्मृति मे करायीं स्कूल में प्रतियोगिताएं
काकोरी ट्रेन ऐक्शन की घटना एवं काकोरी के नायकों पर आधारित भाषण निबंध लेखन, सुलेख लेखन, वाद-विवाद आदि विषयों पर प्रतियोगिता माध्यमिक विद्यालयों में किया गया। शहीद स्थलों/स्मारकों पर राष्ट्र धुन एवं राष्ट्रभक्ति गीत बजाए गए तथा स्काउट गाइड के बैण्ड/एन सीसी/विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों/माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों के बैण्ड द्वारा यथानुसार राष्ट्रधुन पर आधारित बैण्ड वादन किया गया। इस अवसर पर लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में विद्यार्थी सम्मिलित हुए, और प्रदेश की गौरवमयी इतिहास की जानकारी ली।