Mumbai News: सर्वोत्तम पुरस्कार से सम्मानित हुए वरिष्ठ पत्रकार राघवेन्द्र नाथ द्विवेदी

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। गऊ भारत भारती संस्था द्वारा आयोजित सर्वोत्तम पुरस्कार से हमारा महानगर के कार्यकारी संपादक राघवेन्द्र नाथ द्विवेदी को सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मंत्री और मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार के हाथों दिया गया। यह कार्यक्रम बुधवार की शाम जुहू स्थित इस्कॉन ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था. राघवेन्द्र नाथ द्विवेदी पिछले 33 साल से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय है, अक्टूबर 1992 में उन्होंने पत्रकारिता क्षेत्र में  कदम रखा, दो बजे दोपहर अखबार से शुरुआत की उसके बाद इसी अखबार में चीफ रिपोर्टर तक पहुंचे इसके बाद राघवेन्द्र नाथ द्विवेदी साल 1997 में नवभारत ज्वाइन किया उनके कामों को देखते हुए उन्हें साल 2003 में मुंबई संस्करण प्रभारी बनाया गया।साल 2008 में  उन्होंने हमारा महानगर  ज्वाइन किया। उनके ईमानदारी और काम को देखकर हमारा महानगर का कार्यभार यानी कार्यकारी संपादक बनाया गया जो अब तक इस पद पर कार्यरत है।

9thAnniversary: प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें