एनएलयू के कुलपति डॉ योगेश प्रताप सिंह को जन्मदिन पर जनपद जौनपुरवासियों की तरफ से बधाई-पुष्पेन्द्र
राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत,सरल,सहज और मृदुल स्वभाव के धनी, माँ सरस्वती के वरदपुत्र और सबके हृदयप्रिय प्रोफ़ेसर
(डॉ) योगेश प्रताप सिंह जी को जन्मदिन की हृदयतल से बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं।
माननीय सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court Of India)में आप रजिस्ट्रार के पद पर शोभायमान थे,लेकिन आपकी विद्वता ने आपको आज हिंदुस्तान का Youngest VC बना दिया है!
#NLU उड़ीसा के बाद आप
National Law University,Tripura के मा.कुलपति हैं।
आपने अपने गृह जनपद जौनपुर को पूरे देश में गौरान्वित कर दिया है।
आज देश में आप सबसे कम उम्र के कुलपति भी हैं!
प्रभु श्रीराम से आपके उत्तम स्वास्थ्य,सुदीर्घ व सुयशपूर्ण जीवन की मंगल कामना है।
माँ शीतला चौकियाँधाम,जौनपुर की कृपा सदैव आप पर बनी रहे कुलपति महोदय💐🙏🚩
🪷पुष्पेन्द्र सिंह🪷
(जनसेवक-मछलीशहर,जौनपुर)
#HBdayDrYogeshPratapSinghVC