भारतीय राष्ट्रगान के रचयिता, नोबेल पुरस्कार से सम्मानित, विश्वविख्यात कवि रबीन्द्रनाथ टैगोर जी की पुण्यतिथि पर कोटि कोटि नमन: पुष्पेन्द्र सिंह

#RememberingTagore 💐🙏🇮🇳

भारतीय राष्ट्र गान ‘जन गण मन’ के रचयिता,विश्व प्रसिद्ध रचनाकार,साहित्य के प्रकाशस्तम्भ,महान दार्शनिक,'नोबेल' पुरस्कार से सम्मानित 'गुरुदेव' रवींद्रनाथ टैगोर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि एवं कोटिशः नमन।


विश्व साहित्य में आपका अद्वितीय योगदान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा।आपकी अमर कृतियों द्वारा सांस्कृतिक चेतना का प्रज्वलित प्रेरणा-दीप युगों-युगों तक हम सभी का मार्गदर्शन करेगा।

श्रद्धानवत्🙏पुष्पेन्द्र सिंह

(जनसेवक-मछलीशहर,जौनपुर)

#RavindranathTagore



नया सबेरा का चैनल JOIN करें