ओजस्विता,विद्वता,तेजस्विता व विनम्रता की हस्ताक्षर-राष्ट्रहित की निडर प्रवक्ता,पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मविभूषण सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण नमन: पुष्पेन्द्र सिंह
"चिट्ठी ना कोई सन्देश,जाने वो कौन सा देश
जहाँ तुम चले गए...."
#Sushmaswaraj 🙏
अद्वितीय विदुषी,सौम्यता व सादगी की प्रतिमूर्ति,दिल्ली की प्रथम महिला मुख्यमंत्री,जनप्रिय कुशल प्रशासिका,ओजस्वी वक्ता-आदर्श नेत्री एवं भारत की पूर्व विदेश मंत्री ‘पद्मविभूषण’ सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण नमन।
राष्ट्रोत्थान,जनसेवा व राजनीतिक सुचिता को समर्पित उनका जीवन हमारी प्रेरणा है।नारीशक्ति की जीवंत प्रतीक भारतीय राजनीति में मातृशक्ति के स्वरूप में उनकी प्रभावपूर्ण उपस्थिति अविस्मरणीय है।
“राष्ट्र सर्वोपरि के भाव के साथ जीवनपर्यंत उन्होंने देश और देशवासियों की सेवा की, सादगी एवं शुचिता युक्त श्रद्धेया सुषमास्वराज जी का आदर्श जीवन एक प्रेरणा है।”
अत्यंत सरल-सहज व संवेदनशीलता से परिपूर्ण उनका व्यक्तित्व सदैव हमारे कार्यों को दिशा प्रदान करते हैं।
राष्ट्रहित,लोककल्याण एवं जन सेवा को समर्पित श्रद्धेय सुषमा जी का सम्पूर्ण जीवन हम सभी के लिए एक महान प्रेरणा है।
श्रद्धानवत🙏पुष्पेन्द्र सिंह
(जनसेवक-मछलीशहर,जौनपुर)
#SushmaSwarajJi