Jaunpur News: अखिल भारतीय प्रधान सुजानगंज द्वारा मनरेगा भुगतान में हुए अनियमियता के खिलाफ दिया ज्ञापन

खंड विकास अधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन कर्मचारियों को जारी किया कारण बताओं नोटिस 

नया सवेरा नेटवर्क

सुजानगंज, जौनपुर। अखिल भारतीय प्रधान संघ सुजानगंज प्रधान संघ अध्यक्ष सावित्री सिंह पत्नी चंद्र प्रकाश सिंह द्वारा मनरेगा भुगतान में धांधली को लेकर खंड विकास अधिकारी सुजानगंज को लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए मांग किया कि शासन द्वारा आदेशित नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है।सनृ 2023,2024 वर्ष में हुए मनरेगा कार्यो का भुगतान पहले किया जाना था।पर 20 24,2025 वर्ष का मनरेगा में हुए कार्यों का भुगतान पहले कर दिया गया जो शासन द्वारा आदेश का पालन नहीं किया गया। कुछ ब्लाक कर्मचारियों ने धन पिपाशा के चलते शासन के आदेशों को ताक पर रखते हुए गलत ढंग से मनरेगा में हुए कार्यों का भुगतान कर दिया। खंड विकास अधिकारी को दिये ज्ञापन में मांग किये है कि ऐसे गलत कार्य करने वाले कर्मचारियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई करें। जिससे आने वाले दिनों में ब्लॉक का कोई भी कर्मचारी शासन के आदेशों का उल्लंघन न कर सके। इस संदर्भ में पूछे जाने पर खंड विकास अधिकारी राकेश मिश्रा ने बताया प्रार्थना पत्र मिलने पर कार्रवाई करते हुए तत्काल मनरेगा भुगतान में सम्मिलित A,P,O, रजनीश मिश्रा ,A/C धनंजय कुमार,लेखा सहायक मनरेगा साजन कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।जवाब आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
01 AUG GRAND OPENING : JAUNPUR  FITNESS GYM   🏋‍♀️  Gym Cardio & Strength   🈺 Open Air Crossfit   🧘 Yoga Classes   🏛 Zumba Classes   💃 Dance Classes   ☕ CCD Coffee Machine Cafeteria   🪩 UP TO 25% DISCOUNT   📞 CALL: 9119844009, 9580485070   🔺 Guest of Honour: Mr. Brijesh Singh 'Prinshu' Mr. Dhananjay Singh (MLC, Jampur) (Ex. MP, Jaunpur)   📍 UTSAV MOTEL WAZIDPUR TIRAHA, JAUNPUR-222001
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें