Prayagraj News: राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में हण्डिया पी.जी. कॉलेज में कबड्डी प्रतियोगिता का सफल आयोजन

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। हण्डिया पी.जी. कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के तत्वावधान में शनिवार को कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में एनएसएस स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया। महाविद्यालय परिसर खेल भावना और उत्साह से गूंज उठा।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विवेक पांडेय ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि “राष्ट्रीय सेवा योजना समाजसेवा और राष्ट्रनिर्माण का सशक्त माध्यम है। खेलों के आयोजन से छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास, अनुशासन, सहयोग और टीम भावना का विकास होता है। महाविद्यालय ऐसे आयोजनों को सदैव प्रोत्साहित करता रहेगा।”

राष्ट्रीय सेवा योजना के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रद्युम्न सिंह ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि “एनएसएस केवल सामाजिक सेवा का मंच नहीं, बल्कि यह युवा शक्ति को राष्ट्रहित में संगठित करने और नेतृत्व क्षमता विकसित करने का साधन है। खेल और रचनात्मक गतिविधियाँ छात्रों के व्यक्तित्व को संपूर्ण बनाती हैं और उनमें सामाजिक चेतना का संचार करती हैं।”

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शिव शंकर, एनसीसी प्रभारी डॉ. शिवम वर्मा, शिक्षा संकाय के डॉ. धर्मेंद्र भारती सहित अन्य प्राध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन ने यह संदेश दिया कि राष्ट्रीय सेवा योजना सेवा, नेतृत्व, अनुशासन और खेल भावना का अद्भुत संगम है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: गोवशों को प्रचुर मात्रा में दिया जाए नैपियर घास


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


जौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएंजौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें