Jaunpur News: चलती पैसेंजर ट्रेन से गिरा युवक घायल, रेफर

नया सवेरा नेटवर्क

चंदवक, जौनपुर। औड़िहार जौनपुर रेल प्रखंड पर शुक्रवार दोपहर थुंही गांव के सामने जौनपुर की तरफ जा रही पैसेंजर ट्रेन से गिरकर युवक घायल हो गया। उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देख डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बलिया जनपद के  शेखपुरा थाना क्षेत्र के हनुमानगंज गांव  निवासी 35 वर्षीय बिहारी पुत्र पुतिन चलती पैसेंजर  ट्रेन से गिरकर घायल हो गया।ग्रामीणों के मदद से घायल को सीएचसी डोभी लाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल किन परिस्थितियों में कैसे  गिरा बताने में असमर्थ था।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बाइक व साइकिल की टक्कर में वृद्ध घायल, रेफर

Admission Open 2025-26   रामअधार सिंह महाविद्यालय   सम्बद्ध - वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर (कालेज कोड-800)   🏫 बी.एस-सी. एजी. कृषि संकाय | बी.एस-सी. मैथ/वायो | बी.कॉम. वाजिज्य संकाय | बी.ए. कला संकाय  &  R.A.S. COLLEGE OF PHARMACY  सेहमलपुर, जलालपुर, जौनपुर   COURSE OFFERED   D. Pharm | B. Pharm     डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह, प्रबंधक राम आधार सिंह महाविद्यालय एवं आरएएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी सेहमलपुर, जलालपुर-जौनपुर  ☎️ Contact : 9198941554, 9839866999, 8707083686, 9984807807
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें