Jaunpur News: धूमधाम से कुटीर पीजी कालेज के संस्थापक की जयन्ती

नया सवेरा नेटवर्क

जलालपुर,जौनपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रखर पत्रकार कुटीर संस्थान के संस्थापक पंडित अभयजीत दुबे की 119वीं जन्म जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर संस्थान में गीता पाठ हवन पूजन आचार्य ओंकारनाथ त्रिपाठी के मंत्रोच्चार द्वारा सम्पन्न हुआ। तदोपरांत व्यवस्थापक डॉ अजयेंद्र कुमार दुबे ने छात्र छात्राओं से विवेक जाग्रत करने के अभ्यास को कहा और अपेक्षा व्यक्त की संस्थान के छात्र अपने चरित्र को कभी गिरने नहीं देंगे।

पं.श्री भूषण मिश्र ने संस्थापक जी के जीवन को रेखांकित करते हुए बताया कि संस्थापक जी जिला मुख्यालय पर विकास प्रेस के संचालन के साथ गांधी अध्ययन मंडल की स्थापना कर पत्रकार शिक्षाविद कथावाचक चिकित्सक व्यवसायी व राजनेता के प्रेरणाश्रोत बने रहे। सभी वक्ताओं ने संस्थापक जी के प्रति अपने अनुभवों और उनके व्यक्तित्व की ऊंचाई पर प्रकाश डाला साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लिए कुटीर संस्थान की स्थापना को एक महान कार्य बताया। धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य प्रोफेसर राघवेंद्र कुमार पांडे एवं  प्रधानाचार्य डॉ राहुल अवस्थी ने किया। इस अवसर पर सभी प्राध्यापक एवं प्राध्यापिका समेत छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: चलती पैसेंजर ट्रेन से गिरा युवक घायल, रेफर

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें