Jaunpur News: बाइक व साइकिल की टक्कर में वृद्ध घायल, रेफर

नया सवेरा नेटवर्क

चंदवक, जौनपुर। आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर अहिरौली गांव के सामने बाइक व साइकिल की आमने सामने हुई टक्कर में साइकिल सवार वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार को भी चोटें आई। दोनों को सीएचसी डोभी ले जाया गया। डाक्टर ने साइकिल सवार वृद्ध की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: एसपी ने ली परेड की सलामी, किया निरीक्षण

गाजीपुर जनपद के सैदपुर निवासी 30 वर्षीय अजय यादव पुत्र अरविंद बाइक से वाराणसी जा रहे थे,अहिरौली गांव के सामने साइकिल सवार बलुई गांव निवासी 65 वर्षीय श्रीराम नाविक से आमने सामने टक्कर हो गई। दोनों को चोटें आई। ग्रामीणों की मदद से सीएचसी ले जाया गया, जहां वृद्ध की स्थिति गंभीर देख डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बाइक सवार को प्राथमिकता इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया।

Admission Open 2025-26: ANJU GILL ACADEMY | Katghara, Sadar, Jaunpur  | Naya Sabera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें