Mumbai News: विट्ठलवाड़ी के श्री हनुमान मंदिर पर यज्ञ और रुद्राभिषेक संपन्न

नया सवेरा नेटवर्क

कल्याण। श्री हनुमान मंदिर परिवार समूह के संयोजक डॉ विजय पंडित, किरण शुक्ला और बलराम मिश्रा के संयोजकत्व में विठ्ठलवाड़ी स्थित श्री हनुमान मंदिर पर महंत श्याम बाबा गुरु हनुमान दास की उपस्थिति  में देव पूजन,श्री विष्णु यज्ञ,श्री हनुमत यज्ञ और श्री महारुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। यज्ञ में लगभग 100 परिवारों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर 151 श्री हनुमान चालीसा पाठ का पठन  और श्री सुंदरकांड का सामूहिक पठन किया गया।आचार्य शिव मोहन पांडेय  और 11 विप्रवरों के सानिध्य में मुख्य यजमान नरेंद्र पंडित (सपत्नीक) नें 21 लीटर गाय के दूध से रुद्राभिषेक किया। 

यह भी पढ़ें | UP News: श्री बेलवरियां झारखण्डे महादेव धाम में शुभ मुहूर्त में शिवभक्तों ने बाबा का किया जलाभिषेक

इस अवसर उत्तर भारतीय समाज के रामचंद्र पांडेय,मुरलीधर तिवारी,विश्वनाथ (नन्हे) दूबे, पूर्व अधीक्षक रामचन्द्र पांडेय,प्रो. दिनेश सिंह, शोभनाथ मिश्रा,आईपी मिश्रा, दिनेश दूबे, अजय मिश्रा, अरविंद त्रिपाठी, अभय मिश्रा, महादेव पंजाबी, डॉ पद्मिनी कृष्णा, गोपाल दूबे,अरुण दूबे,विजय त्रिपाठी, सुनील कुकरेजा, श्रीचंद केसवानी, अमर पांडेय,हृदय पंडित, कुमार पंडित आदि का सम्मान शॉल और यथार्थ गीता की पुस्तक प्रदान कर कर सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में प्रतिदिन श्री हनुमान चालीसा पाठ करने वाले तपस्वी भाइयों मुरलीधर तिवारी, डॉ दीपनारायण शुक्ला,राधेश्याम अवस्थी,रामकुमार पराशर,विजय पंडित, किरण शुक्ला, रोहन शुक्ला, बलराम मिश्रा, सचिन मिश्रा,सच्चिदानंद पांडेय,अरविंद त्रिपाठी, रवि शुक्लाऔर तपस्विनी बहनों माधवी शुक्ला, माधवी पवार, उर्मिला सिंह, गायत्री मिश्रा,श्रुति शुक्ला,डॉ पद्मिनी कृष्णा, प्रमिला शुक्ला का शाल और गीता की पुस्तक देकर स्वागत किया। अब तक श्री हनुमान मंदिर परिवार समूह के द्वारा 23 लाख 30 हजार पाठ पूरा किया जा चुका है।

9thAnniversary: तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज, जौनपुर  प्रबंधक- सत्यप्रकाश सिंह  प्रधानाचार्य - डॉ. सत्यप्रकाश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें